

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 को लेकर शासन और प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है। यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ होगा, जिसके बाद 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

यात्रा से पूर्व पर्यटन सचिव ने बताया कि चारधाम यात्रा को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने हेतु लगभग सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 20 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा व हेमकुंड साहिब के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर चुके हैं, जो इस बार यात्रा में भारी उत्साह और सहभागिता को दर्शाता है।
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 28 अप्रैल से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर भी लगाए जा रहे हैं, जिससे उन लोगों को सुविधा मिलेगी जो ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर पाए हैं।
प्रशासन द्वारा यात्रा मार्गों की सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, पार्किंग, पेयजल, ट्रैफिक नियंत्रण, ठहरने की व्यवस्था सहित अन्य सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही पुलिस, होमगार्ड, राहत दल व चिकित्सकीय टीमें तैनात की जा रही हैं।
पर्यटन विभाग का कहना है कि इस बार की चारधाम यात्रा रिकॉर्ड तोड़ संख्या में श्रद्धालुओं को आकर्षित कर सकती है और राज्य सरकार इसके सुरक्षित व सफल संचालन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।