
भोंपूराम खबरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज खटीमा मंडी समिति से मतदान पार्टियों को उनके गंतव्य स्थलों के लिए रवाना किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, “मतदान प्रक्रिया चुनाव का सबसे महत्वपूर्ण चरण होता है, इसलिए सभी अधिकारी सावधानी, जिम्मेदारी और आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।”
सख्त निर्देश दिए गए
डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मतदान अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर समय से पहुंचकर आवश्यक व्यवस्थाओं की पुष्टि करें और मतदान प्रक्रिया समय पर शुरू हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि, “कोई भी अधिकारी किसी भी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेगा और केवल अपने निर्धारित मतदान स्थल पर ही प्रवास करेगा।”
साथ ही सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए गए कि वे सभी मतदान पार्टियों के अपने-अपने बूथ पर पहुंचने की सूचना कंट्रोल रूम और आरओ को तत्काल उपलब्ध कराएं। मतदान दिवस पर सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे, ताकि किसी भी स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके।