Friday, June 13, 2025

पुलिस टीम पर हमला, 2 दरोगा समेत 4 कर्मी घायल, 9 लोगों पर हुआ मुकदमा

Share

भोंपूराम खबरी। केलाखेड़ा में पुलिस टीम पर हमला, 2 दरोगा समेत 4 कर्मी घायल कूड़ा डालने की शिकायत के हल को पहुंची थी पुलिस टीम झगड़े का वीडियो वायरल होने पर सामने आया मामला 3 महिलाओं समेत 9 पर केस किया गया दर्ज 2 साल पहले भी हुआ था दोनों पक्षों में झगड़ा बाजपुर, संवाददाता। केलाखेड़ा के गांव विधि का मझरा में कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया। जिसे सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें दो दरोगा समेत चार लोग घायल हो गये। केलाखेड़ा थाने में एसआई देवेंद्र राजपूत की तहरीर पर पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 9 आरोपियों पर केस दर्ज किया है।

आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है। जानकारी के मुताबिक गांव विधि का मझरा निवासी मोहन लाल पुत्र हरदयाल सिंह का गांव में खाली प्लॉट है। मोहन लाल का आरोप है कि उनके प्लॉट में कमला और उनका परिवार कूड़ा डालते हैं। इसका कई बार विरोध भी किया, पर आरोपी नहीं माने। इसी बात को लेकर मंगलवार

दोपहर दोनों में झगड़ा हो गया। मोहनलाल ने कमला और उसके परिजनों की शिकायत पुलिस से की। शिकायत पर मंगलवार देर शाम एसआई देवेंद्र राजपूत, एसआई हरीश मेहर, सिपाही महेंद्र बिष्ट, सिपाही दिनेश धपोला और प्रवीण मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाने के दौरान कमला पक्ष के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह मोहन का पक्ष ले रहे हैं। समझाने के बाद पुलिस चली गई। देर रात मोहन ने पुलिस को बताया कि उसको दूसरे पक्ष लोगों से जान माल का खतरा है। जिस पर पुलिस टीम गांव पहुंची। पुलिस को देखकर दूसरे पक्ष के लोग आग बबूला हो गये और पुलिस टीम से अभद्रता कर दी।

आरोप है कि बनवारी लाल पुत्र चेतराम, राजेश, जसपाल व पंकज पुत्रगण बनवारी लाल, कमला पत्नी बनवारी लाल, बाबू राम पुत्र चेतराम, दीपक पुत्र ठाकुर सिंह, पुष्पा पत्नी बाबू राम और सुनीता पत्नी अनिल ने पुलिस टीम से मारपीट शुरू कर दी। जिसमें एसआई देवेंद्र राजपूत, एसआई हरीश मेहर, महेंद्र बिष्ट और दिनेश धपोला को चोटें आई। साथ ही सिपाही महेंद्र बिष्ट की वर्दी फट गई। बीच बचाव में आए गांव के हरीराम पुत्र तुला राम, ममता पत्नी तुला राम घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर दूसरे पुलिसकर्मी पहुंचे और मामला शांत कराया। पुलिस से झगड़े का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। बुधवार को एएसपी अभय प्रताप सिंह, सीओ विभव सैनी टीम के साथ गांव पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना। एएसपी ने बताया कि पुलिस से मारपीट, अभद्रता और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने पर गांव के 9 लोगों पर केस दर्ज किया है।

वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

बाजपुर। पुलिस से धक्कामुक्की व मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद आनन फानन में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिसकर्मियों से मारपीट करने के आरोपियों पर केस दर्ज किया। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया और व्हाट्सग्रुप ग्रुप में भी चलने लगी। आयोग के हस्तक्षेप के बाद नोटिस भी आये थे।

मोहन लाल के जिस प्लॉट पर कूड़ा डालने को लेकर इतना हंगामा हुआ ये पहली बार नहीं था। दो साल पहले भी मोहन लाल और कमला के बीच विवाद हुआ था। दरअसल मोहन लाल अपने प्लॉट में कूड़ा डालने का विरोध करते हैं लेकिन कमला पक्ष के लोग विरोध के बावजूद कूड़ा डालते हैं। मोहन लाल ने अनुसूचित आयोग में भी कमला पक्ष के लोगों की शिकायत की थी। आयोग के हस्तक्षेप के बाद नोटिस भी आये थे। बावजूद उसके लगातार उनके प्लॉट में कूड़ा डाला जा रहा था।

पुलिस से अभद्रता, मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने की शिकायत पर 9 ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी की धरपकड़ को टीमें दबिश दे रही हैं। उनको जिल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अभय प्रताप सिंह, एएसपी काशीपुर।

 

Read more

Local News

Translate »