Thursday, April 24, 2025

पुलिस ने 3 घंटे के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझाई, SSP मणिकांत मिश्रा खुद कर रहे थे पूरे मामले की मॉनिटरिंग

Share

पुलिस ने 3 घंटे के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझाई, SSP मणिकांत मिश्रा खुद कर रहे थे पूरे मामले की मॉनिटरिंग। आपको बता दें कि  आज करीब सुबह 08:30 बजे चौकी प्रभारी सूतमिल उपनिरिक्षक धीरज टम्टा को कॉलर सोहन पाल पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम मडवाखेड़ा थाना जसपुर ने अपने मोबाइल नंबर 6395090209 से सूचना दी की मडवाखेड़ा गांव में हाईवे से करीब 100 मीटर अंदर रामपाल के गेहूं के खेत में एक व्यक्ति का शव मृत अवस्था में पड़ा हुआ है उक्त सूचना पुलिस टीम के मौके पर पहुंची तथा उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक जसपुर द्वारा फॉरेंसिक टीम तथा उच्च अधिकारीगणों को अवगत कराया। मौके पर एक युवक का शव खून से लतपथ गेहूं के खेत पर चित अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसकी छाती वह पीठ में गहरे घाव थे। जिसकी आसपास लोगों से शिनाख्त करने पर उसकी शिनाख्त अरमान अली पुत्र सफीक अहमद निवासी मोहल्ला नहीं बस्ती वार्ड नंबर 12 जसपुर खुर्द उधम सिंह नगर 24 वर्ष के रूप में मौके पर उपस्थित आए उसके फूफेरे भाई शाहनवाज पुत्र शाकिर निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 17 जसपुर ने की।

मौके पर पंचायतनामा की कार्रवाई की गई। घटनास्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर श्री मणिकांत मिश्र, पुलिस अधीक्षक काशीपुर श्री अभय सिंह, क्षेत्राधिकार काशीपुर श्री दीपक सिंह उपस्थित आए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा ब्लाइंड मर्डर के घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस टीम गठित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जसपुर थाना पुलिस टीम द्वारा इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को 3 घंटे के भीतर सुलझाया गया और मृत्यु कारित करने वाले अभियुक्त समीर पुत्र मोहम्मद नासिर नई बस्ती, बबलू स्कूल के पास, जसपुर 23 वर्ष को हिरासत पुलिस में ले लिया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Read more

Local News

Translate »