Thursday, March 20, 2025

पुलिस ने संदिग्ध वाहन की चेकिंग करते हुए 2 किलो 14 ग्राम चरस बरामद की बरामद, एक गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।  नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान जनपद उधम सिंह नगर के एसएसपी के निर्देशानुसार कार्रवाई की गई। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी के नेतृत्व में ट्रांजिट कैंप पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए कंचन तारा रोड आवास विकास, रुद्रपुर में स्थित नानक ट्रेडर्स के सामने संदिग्ध वाहन की जांच की गई।

जांच के दौरान 32 वर्षीय सुमित गुप्ता, पुत्र दिनेश चंद्र गुप्ता निवासी रामपुर रोड निकट मेडिकल कॉलेज, थाना हल्द्वानी, नैनीताल को रोक कर जाँचा गया। जांच में आरोपी के कब्जे से 2 किलोग्राम 14 ग्राम चरस बरामद हुआ, जिसकी कीमत 4 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।

पुलिस द्वारा पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि बरामद चरस उसकी चाची के बेटे, शुभम गुप्ता (निवासी रामपुर रोड निकट मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी, नैनीताल) से लाया गया है, जो मंडी में आढ़त का काम करता है। मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Read more

Local News

Translate »