Tuesday, March 18, 2025

रुद्रपुर मेट्रोपोलिस मॉल में 6 स्पा सेंटरों पर छापा, पुलिस ने कराए बंद

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। मेट्रोपोलिस मॉल में अवैध रूप से संचालित स्पा सेंटरों पर एसओजी और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। इस दौरान 6 स्पा सेंटरों को बंद करवा दिया गया।

शिकायतों के बाद हुई कार्रवाई

एसओजी इंचार्ज संजय पांडे और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की इंचार्ज बसंती आर्या के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि मेट्रोपोलिस मॉल में कई स्पा सेंटरों की आड़ में अवैध गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं।

मसाज के नाम पर हो रही थीं अवैध गतिविधियाँ

जानकारी के अनुसार, इस मॉल में एक दर्जन से अधिक स्पा सेंटर संचालित हो रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, इनमें से कई में मसाज के नाम पर अनैतिक गतिविधियाँ की जा रही थीं। इस कारण मॉल के आसपास संदिग्ध लोगों की आवाजाही बढ़ गई थी, जिससे क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बना हुआ था।

पुलिस की सख्ती जारी

छापेमारी के दौरान कई लोगों से पूछताछ भी की गई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और अन्य स्पा सेंटरों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी।

Read more

Local News

Translate »