
भोंपूराम खबरी। पुलिस ने झपट्टामार गिरोह के दो शातिर गैंगस्टरों को तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी राह चलती बुजूर्ग महिलाओ को अपना निशाना बनाकर बिना नंबर की मोटरसाईकिल से फरार हो जाते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों का विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

आज अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने झपट्टामारी की घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि उक्त दोनों एकांत गलियों में घूमकर बुजूर्ग महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे। इनके खिलाफ दो वारदातें जसपुर पुलिस व एक थाना आईटीआई में दर्ज है। उन्होंने बताया कि घटना के अनावरण करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने बाजार चौकी इंचार्ज सुशील कुमार के साथ ठाकुरद्वारा, काँठ, मुरादाबाद, रेहड, बिजनौर, बरेली, रामपुर आदि क्षेत्रो में घुमकर सुरागरसी पतारसी करते हुए उपरोक्त प्रकार से घटनाओ को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियो का अपराधिक इतिहास खंगाल कर रोड मेप तैयार कर सभी क्षेत्रो में जन सम्पर्क कर मुखबिर मामूर किये। कल गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बाईक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटनाओं में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल व झपट्टा मारकर छीनी गई दो सोने की चैन व चैन बेचकर २९ हजार रुपयो के अलावा दो तमंचो समेत एक-एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम असलम उर्फ शाहनवाज पुत्र जाबिर निवासी नया गाँव अकबरपुर चेदरी थाना काँठ व दूसरे ने आफान पुत्र हनीफ निवासी आसियाना कालोनी मोहल्ला टिड्डावाला थाना काँठ जनपद मुरादाबाद बताया। एसपी ने बताया कि असलम और आफान के विरुद्ध थाना काशीपुर, थाना रामनगर, थाना मुरादाबाद, थाना काँठ, थाना छजलैट, थाना कटघर में चोरी, लूट, डकैती, पुलिस मुठभेड, गैंगस्टर के दर्जनो मुकदमे दर्ज है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह डांगी, आईटीआई थाना प्रभारी कुन्दन सिंह रौतेला, एसएसआई जावेद मलिक, एसआई सुशील कुमार, संतोष देवरानी व इन्द्र सिंह ढेला, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, गिरीश काण्डपाल, एसओजी कांस्टेबल कैलाश तोमक्याल, भुपेन्द्र आर्य व वीरेन्द्र रावत के अलावा कांस्टेबल हेमगिरी, अब्दुल मलिक, अरुण कुमार व होमगार्ड दिक्षित शामिल रहे।


