Sunday, June 15, 2025

पुलिस ने गांजा की तस्करी में दो तस्करों को 47.500 किलो गांजा के साथ किया गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। पुलिस का जनपद में नशे के खिलाफ चल रहा अभियान के दौरान पुलिस और एएनटीएफ टीम ने संयुक्त कार्रवाई में गांजा की तस्करी में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों कार में सवार थे और उड़ीसा से लेकर भूरारानी सप्लाई करने जा रहे थे। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एएनटीएफ यूनिट के एसआई कौशल भाकुनी और कोतवाली रुद्रपुर के एसआई देवेंद्र मेहता टीम के साथ भूरारानी रोड पर संयुक्त रूप से संदिग्धों की चैकिंग कर रहे। इसी बीच टीम भूरारानी रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचे तो एक कार चालक पुलिस को देख वाहन को मोड़ कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम दीपांकर विश्वास पुत्र दिलीप विश्वास निवासी आवास विकास क्षेत्र रविन्द्र नगर और दूसरे ने घनश्याम पुत्र हेत लाल निवासी हरियाणा के पलवल थाना हथीन गांव पेहरा बताया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो डिग्गी में कट्टे बरामद हुए। उनमें गांजा भरा था। बरामद गांजा 47 किलो 500 ग्राम है। गांजे के साथ दो सीओ सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह गांजा उड़ीसा से खरीद कर लेकर आए और भूरारानी में सप्लाई करने जा रहे थे। सीओ ने बताया कि तस्कर भूरारानी में रमेश साहनी को सप्लाई करने जा रहे उसकी तलाश की जा रही है। दोनों तस्करों कि अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। सीओ ने बताया कि बरामद वाहन पर हरियाणा में रजिस्ट्रेशन है। वाहन को सीज कर दिया है। तस्करों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। टीम में एएनटीएफ के हेड कांस्टेबल भुवन पांडेय, विनोद खत्री आदि शामिल रहे।

 

 

Read more

Local News

Translate »