Sunday, April 27, 2025

पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। ट्रांजिट कैंप पुलिस ने बाईक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्रतार कर उनके कब्जे से चोरी की 9 बाईकें बरामद की है। पुलिस तीनों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। क्षेत्र में पिछले कुछ समय से बाईक चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थी। जिसको देखते हुए वाहन चोरों की गिरफ्रतारी के लिए टीम का गठन किया गया था।

चौकी प्रभारी आवास विकास प्रकाश चन्द्र के नेतृत्व टीम ने बीती रात सिडकुल क्षेत्र में चेकिंग के दौरान तीन बाईक सवार संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम सचिन पाल पुत्र गिरधारी लाल निवासी कृष्णा कालोनी ट्रांजिट कैंप मूल निवासी धनेटा फार्म मीरगंज बरेली ,संजीव पुत्र नत्थूलाल, निवासी- बजरंग बिहार वार्ड नंबर 1 ट्रांजिट कैंप मूल निवासी जाफरपुर, शीशगढ़ बरेली एवं मानसिंह पुत्र रामसिंह निवासी बजरंग बिहार वार्ड नंबर 1 ट्रांजिट कैंप एवं अहरोला नबावगंज बरेली बताया। छानबीन करने पर उनके पास से बरामद बाईकें चोरी की निकली। निरीक्षक मोहन चन्द्र पांडेय ने बताया कि पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर चोरी की 6 बाईकें और बरामद की गयी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्रतार कर सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान वाहन चोरों को गिरफ्रतार किया और पूछताछ में वाहन चोरों से चोरी की कई अन्य बाईकें भी बरामद हुई। पकड़े गये वाहन चोरों के साथ अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है। पुलिस टीम में टीम में एसआई रविश राम, एएसआई चंद्र प्रकाश बबाड़ी,हेड कांस्टेबल मोहन चंद्र,कमल किशोर, जितेंद्र सिंह, चंदन सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Read more

Local News

Translate »