Friday, August 15, 2025

बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में पुलिस ने फायरिंग मामले में इन युवकों को किया गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी,नैनीताल। बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव की वोटिंग के दौरान लोकतंत्र के मंदिर में गोलियों की गूंज ने सनसनी फैला दी। एक प्रत्याशी के समर्थकों ने प्रतिद्वंदी गुट पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और खुलेआम सशस्त्र हमला करते हुए जान से मारने की धमकी दी। गोलियों की इस बरसात में महेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ गोधन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें खून से लथपथ हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना ले जाया गया और फिर नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही SSP नैनीताल के आदेश पर पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए 6 नामजद आरोपियों को दबोच लिया और 2 वाहन सीज कर दिए। गिरफ्तार आरोपियों में दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल (28) पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी चित्रकूट, कोटद्वार रोड (चोरपानी), रामनगर, यश भटनागर उर्फ यशु (19) पुत्र राजीव भटनागर निवासी शिवलालपुर रोनिया, रामनगर, वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की (39) पुत्र मोहन राम निवासी लखनपुर, रामनगर, रविंद्र कुमार उर्फ रवि (28) पुत्र चंदन प्रकाश निवासी ढेला पटरानी, रामनगर, प्रकाश भट्ट (28) पुत्र गोपाल दत्त निवासी खुरियाखत्ता नं. 08, बिंदुखत्ता और पंकज पपोला (29) पुत्र नर सिंह निवासी खुरियाखत्ता नं. 09, बिंदुखत्ता शामिल हैं।

पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि चुनाव में खलल डालने और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष अनीश अहमद, हेड कांस्टेबल विनोद सिंह, हेड कांस्टेबल नवीन पांडे, कांस्टेबल दीपक सामंत, कांस्टेबल दीपक सिंह और एचजी कपिल बुधोड़ी शामिल रहे।

Read more

Local News

Translate »