Friday, October 31, 2025

पुलिस ने स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार। NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड पुलिस का “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” और नशा मुक्त अभियान लगातार असर दिखा रहा है। बड़कोट थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 2.51 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष बड़कोट दीपक कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कृष्णखड्ड तुनालका, बड़कोट क्षेत्र में चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध स्मैक बरामद हुई। आरोपी की पहचान अंशुमान शाह (उम्र 25 वर्ष) पुत्र गोरी लाल निवासी ग्राम मस्सू, थाना बड़कोट, जनपद उत्तरकाशी के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS Act की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है और मामले में अग्रिम कानूनी कार्यवाही जारी है

Read more

Local News

Translate »