Sunday, June 15, 2025

पुलिस ने युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने वाले को किया गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशों के बाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कार्रवाई के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। एक युवती का यौन उत्पीड़न कर उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के चंदौसी कस्बे से दबोचा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, जिससे पीड़िता को भारी मानसिक आघात पहुंचा। इस मामले में

20 मई 2025 को ट्रांजिट कैंप निवासी एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। 18 मई 2025 को उनके पति की अनुपस्थिति में, उनके मूल गांव के निवासी और हाल निवासी ट्रांजिट कैंप दीनदयाल पुत्र नेतराम ने घर में घुसकर जबरन उनके साथ गलत दुष्कर्म किया। आरोप है कि उसने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन से बना लिया और उसे अपनी फेसबुक आईडी पर सोशल मीडिया में प्रसारित कर दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता और महिला अपराध को देखते हुए एसएसपी ने ट्रांजिट कैंप पुलिस को कार्रवाई को निर्देशित किया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। गिरफ्तारी से बचने को अभियुक्त दीनदयाल लगातार अपनी जगह बदल रहा था। पुलिस के मुताबिक 25 मई 2025 को रात 9:50 बजे अभियुक्त दीनदयाल पुत्र नेतराम को उसके मोबाइल फोन के साथ उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के चंदौसी कस्बे से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई अकरम अहमद,एएसआई चंद्र प्रकाश बवाड़ी,हेड कांस्टेबल अनिल कुमार आदि शामिल रहे।

Read more

Local News

Translate »