Sunday, June 15, 2025

पुलिस ने रुद्रपुर में बीते दिनों हुये डबल मर्डर का वांछित अभियुक्त सागर हुड़िया को किया गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन का दिख रहा असर। रुद्रपुर में बीते दिनों हुये डबल मर्डर का वांछित अभियुक्त सागर हुड़िया गिरफ्तार, घटना के दिन से चल रहा था लगातार फरार, कोतवाली रुद्रपुर पुलिस द्वारा होटल उदय किच्छा रोड के पास से किया गिरफ्तार*।घटना को अंजाम देने वाले 07 आरोपियों को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार।

दिनांक 28-4-2025 को कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र में हुये डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले पांच सगे भाईयों एंव दो अन्य मुख्य अभियुक्तों को मय घटना में प्रयुक्त पिस्टल सहित गिरफ्तार किया जा चुका था। परन्तु अभियुक्त *सागर हुड़िया* घटना के दिन से लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी और फरार अभियुक्त के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट भी मा0न्यायालय से जारी किया जा चुका था।

दिनांक 23-5-2025 को कोतवाली रुद्रपुर पुलिस टीम उक्त वाँछित अभियुक्त सागर हुड़िया को मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर किच्छा रोड होटल उदय रेजिडेंसी के पास से समय सायं 7.10 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सागर हुड़िया इससे पूर्व कोतवाली रुद्रपुर से बलात्कार के आरोप में जेल जा चुका है।अभियुक्त सागर हुड़िया के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही कर उसे मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है।

*नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्त*

सागर हुड़िया पुत्र अरुण कुमार हुड़िया सिंह निवासी वार्ड नंबर 12 आर्य समाज गली निकट भगतसिंह चौक कोतवाली रुद्रपुर।

*आपराधिक इतिहास*

1.FIR N.468/2012 धारा 363/366/376/506IPC थाना रुद्रपुर।

Read more

Local News

Translate »