Thursday, March 13, 2025

पुलिस ने 1 किलो 332 ग्राम अवैध चरस समेत तस्कर को किया गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के आदेश पर जनपद में अवैध मादक पदाथों की बरामदगी व रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत व एसपी क्राइम और एसपी काशीपुर अभय सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष केलाखेड़ा के नेतृत्व में पुलिस ने चौकी बेरिया दौलत क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाईक सवार को हिरासत में लिया। पुलिस को उसके पास से तलाशी लेने पर चरस बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम सुरेश सिंह पुत्र स्व. चेतराम सिंह निवासी ग्राम कुल्हा, तिलपुरी नंबर 1 थाना दिनेशपुर बताया। पुलिस के मुताबिक बरामद 1 किलो 332 ग्राम अवैध चरस लाखों की बताई जा रही है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बाईक सीज कर दी। मोबाइल को भी सील कर दिया। कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम थानाध्यक्ष अशोक कुमार केलाखेडा, चौकी प्रभारी बेरिया दौलत नरेश सिंह मेहरा,एएसआई मुकेश चन्द्र,जंगदीश सिंह नगरकोटी,हरी सिंह आदि मौजूद रहे।

Read more

Local News

Translate »