Thursday, October 30, 2025

पुलिस ने यूपी से नशे की खेप ला रहा तस्कर किया गिरफ्तार, 70 नशीले इंजेक्शन बरामद

Share

भोंपूराम खबरी। पुलिस ने उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से नशे की खेप लाते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 70 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। यह एक हफ्ते में पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जिससे नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा के निर्देशन में चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल की टीम ने गायत्री शक्ति पीठ के पास रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

पूछताछ में आरोपी की पहचान राजा शानू पुत्र मोहम्मद याकूब (आयु 22 वर्ष), निवासी गफूर बस्ती, बनभूलपुरा, जिला नैनीताल के रूप में हुई। तलाशी में पुलिस ने उसके कब्जे से 33 Buprenorphin Injection और 37 AVIL Injection यानी कुल 70 नशीले इंजेक्शन बरामद किए।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ये इंजेक्शन रेहान के पापा, निवासी देवरनिया रिच्छा (बहेड़ी, उत्तर प्रदेश) से लेकर आया था। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर अज्ञात व्यक्ति को भी धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत नामजद किया है।

कोतवाली प्रभारी बृजमोहन सिंह राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजा शानू पहले भी दो बार जेल जा चुका है और नशे के कारोबार में सक्रिय था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22/29 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ शंकर सिंह नयाल, कांस्टेबल मनीष कुमार, गुरमेज सिंह, संतोष बिष्ट (एसओजी) और अरुण शामिल रहे।

Read more

Local News

Translate »