
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने गंगापुर मार्ग स्थित कौशल्या कालोनी निवासी सहायक शिक्षिका सुषमा पंत को आत्मदाह करने के लिए उकसाने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

यह जानकारी देते हुए एसएसआई नवीन बुधाानी ने बताया कि 28 अक्टूबर को कौशल्या कालोनी निवासी सुषमा पंत का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर से अधजली अवस्था में बिस्तर पर पड़ा पाया गया था। उसकी माता द्वारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमें आरोपी अजय शंकर मिश्रा पुत्र स्वर्गीय राजमणि मिश्रा, उम्र 58 वर्ष, मूल निवासी ग्राम पनदहां, थाना नेहनगर, जनपद आजमगढ़, उत्तर प्रदेश और वर्तमान निवासी कौशल्या एनक्लेव फेस टू, गली नंबर 3, बगवाड़ा व नौकरानी विमला वाल्मीकि पर पुत्री को आत्मदाह करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था। उन्होंने बताया कि मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी केयर टेकर अजय शंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मोहन चंद्र जोशी,अपर उप निरीक्षक अमित कुमार, कांस्टेबल ललित मोहन,दिलीप कुमार आदि शामिल रहे।


