Thursday, March 20, 2025

पुलिस ने 5000 रुपये के ईनामी गैंगस्टर को किया गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी। पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा वांछित / इनामी अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ़्तारी चलाये गए अभियान के अनुक्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर के आदेशों के अनुपालन व पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महोदय काशीपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कोतवाली काशीपुर में दर्ज FIR नंबर 315 /2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित और ईनामी व विगत 08 माह से फरार चल रहे अभियुक्त बलजीन्दर सिंह को कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार ईनामी अभियुक्त

१- बलजिंदर सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी ब्राह्मनगर कुंडेश्वरी कोतवाली काशीपुर

पुलिस टीम ..

Sho अमर चंद्र शर्मा, si चन्दन सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी, si

संतोष देवरानी, con मुकेश कुमार, con कुलदीप, con किशोर, con दर्शन सिंह, con जगदीश प्रसाद मौजूद रहे

 

Read more

Local News

Translate »