Sunday, June 15, 2025

कांग्रेस को डुबोने का काम कर रहे लाडी जैसे लोग: तिलक राज बेहड़

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।  पूर्व मंत्री व किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने हरेंद्र सिंह लाड्डी के बयान पर पालटवार करते हुए जारी बयान में कहा की अगर मेरे कारण से कांग्रेस हारती जीतती है तो मुझे ही सौप दी जाए कांग्रेस की कमान, मैं कांग्रेस का कार्यकर्त्ता हूँ मेरे अंदर कभी अहम नहीं रहा मैं सामान्य कार्यकर्त्ता के रूप में कार्य करता हूँ।

बेहड़ ने कहा लाड्डी जी जिसकी जोइनिंग के लिए आप कह रहें हो आप 2011 का इतिहास मत भूलो नहीं तो तिलकराज बेहड़ कभी रुद्रपुर से चुनाव नहीं हारता उसके जिम्मेदार भी आप जैसे लोग ही हैँ, लाड्डी जी आप ही मैन पेरोकार थे उस समय अगर में मुह खोलूंगा तो बात दूर तक जाएगी। आपको किसान कांग्रेस का नेतृत्व करने का कोई अधिकार नहीं है। आप जैसो के कारण रुद्रपुर, किच्छा, गदरपुर की सीट हारे वोटों का ध्रुवीकरण हुआ जिस कारण सभी सीट हारी, मैं भी रुद्रपुर से कभी नहीं हारता। लाड्डी जी आपको रुद्रपुर से इतना प्यार है तो यहाँ आकर चुनाव लड़ो दूसरों के कंधो पर बंदूक मत चलाओ 2027 में रुद्रपुर से चुनाव लड़ो है दम तो।

 

बेहड़ ने कहा की बिना नाम लिए बोला मैंने आपको तकलीफ क्यों हुई आपका दर्द सामने आप गया, 2011 के दंगों का मामले में भी रुद्रपुर की बर्बादी के लिए आप जैसे लोग दोषी है।

बेहड़ ने कहा की इस मामले को लेकर में हाईकमान तक जाऊंगा राहुल गाँधी जी कहते हैँ हर धर्म का साथ देना चाहिए ओर आप ऐसे लोगो को कांग्रेस ज्वाइन करवाने के लिए भाग रहें हो जिसकी वजह से पूरे जिले में कोंग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था, कोंग्रेस को डुबोने का काम में नहीं आप जैसे लोग कर रहें हैँ।

 

Read more

Local News

Translate »