Wednesday, September 17, 2025

पंतनगर एयरपोर्ट पर तिलक लगाकर यात्रियों का किया स्वागत

Share

भोंपूराम खबरी,पंतनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर देश के सभी एयरपोर्ट पर यात्री सेवा दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। बुधवार को पंतनगर एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा करने आने और जाने वालों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया साथ में यात्रा की शुभकामनाएं दी।

पंतनगर एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक अनुप गुप्ता ने बताया कि दिवस के माध्यम से एयरपोर्ट की सुविधाओं से यात्रियों को रूबरू कराना है।जिससे उन्हें पता चल सके कि एयरपोर्ट पर किस गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है। बुधवार को एयरपोर्ट आने-जाने वाले सभी यात्रियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। यात्रियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण, आंखों की जांच, बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, वरिष्ठ नागरिकों के नाम पर पौधारोपण, रक्तदान शिविर और टैक्सी चालकों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

यात्रियों को उत्तराखंड की संस्कृति से जोड़ने के लिए छोलिया नृत्य भी हुआ। एयरपोर्ट पर एक आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया है। जहां यात्री इस खास अवसर की यादें संजो सकेंगे।

Read more

Local News

Translate »