Wednesday, September 17, 2025

पाकिस्‍तान नहीं खेलेगा UAE के खिलाफ अपना मैच, हैंडशेक विवाद के बाद PCB ने लिया फैसला

Share

भोंपूराम खबरी। पाकिस्‍तान बनाम यूएई लाइव अपडेट्स: भारत से हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्‍तान की टीम को आज यूएई के खिलाफ अपने ग्रुप स्‍टेज का आखिरी मैच खेलना था. पाकिस्‍तान मीडिया के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि सलमान आगा की कप्‍तानी वाली टीम आज का मैच नहीं खेलेगी. पाकिस्‍तान के जियो न्‍यूज की तरफ से यह जानकारी दी गई है. इसका मतलब साफ है, पाकिस्‍तान के बाहर होते ही यूएई सुपर-4 के लिए क्‍वालिफाई कर जाएगी. पाकिस्‍तान मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से निकालने की मांग पर अड़ा है. कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि अगर रेफरी माफी मांग ले तो भी पाकिस्‍तान आज का मैच खेल सकता है.

मोहसीन नकवी ने दी टीम के स्‍टेडियम रवाना होने की जानकारी

पीसीबी चीफ नकवी ने कहा कि हमने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को स्टेडियम की ओर रवाना होने का निर्देश दिया है. सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने बताया कि टीम अब होटल से निकल चुकी है और मैदान की ओर बढ़ रही है. इससे पहले PCB ने ICC से मैच को एक घंटे के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया था, ताकि चल रही बैकचैनल बातचीत में सकारात्मक परिणाम मिल सके. नकवी के अनुसार सभी अधिकारियों और खिलाड़ियों को निर्देशित किया गया है कि वे नियमों और टूर्नामेंट के समय सारिणी का पालन करें. अब सभी की नजरें मैदान पर हैं और आगामी घटनाओं का इंतजार है.

यह कदम एशिया कप में बड़ा बदलाव लाने वाला है. क्‍योंकि पाकिस्‍तान की टीम के मैच से हटने का मतलब है कि अंक तालिका में यूएई को सीधा फायदा मिलेगा. इस फैसले के बाद यूएई की टीम सुपर-4 चरण में क्वालिफाई कर जाएगी और पाकिस्‍तान का सफर यहीं खत्‍म हो जाएगा. पाकिस्‍तान का यह निर्णय न केवल क्रिकेट प्रेमियों को चौंकाने वाला है बल्कि टूर्नामेंट की साख पर भी सवाल खड़े करता है.

 

Read more

Local News

Translate »