Monday, July 14, 2025

पहलगाम आतंकी हमला: उत्तराखंड में हाई अलर्ट । हर ज़िले में सघन चेकिंग शुरू

Share

भोंपूराम खबरी। कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) दीपम सेठ ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को अलर्ट रहने और सार्वजनिक स्थलों, पर्यटक क्षेत्रों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद उत्तराखंड में भी संभावित सुरक्षा खतरे को ध्यान में रखते हुए पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। डीजीपी सेठ ने बताया कि सीमावर्ती जिलों में विशेष निगरानी रखी जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान व तलाशी के लिए चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

डीजीपी ने सोमवार रात को सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से सीधे संपर्क कर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, भीड़भाड़ वाले बाजार और प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। सभी स्थानों पर श्वान दल और मेटल डिटेक्टर की मदद से तलाशी ली जा रही है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य में शांति बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। सभी जिलों से हर घंटे रिपोर्ट तलब की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

उत्तराखंड पुलिस द्वारा की जा रही इस सक्रिय निगरानी और तत्परता से राज्यवासियों और पर्यटकों को सुरक्षा का भरोसा मिला है।

Read more

Local News

Translate »