

प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान केंद्र में 25 अगस्त सोमवार को प्रदेश के कई जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत चमोली जिले में स्कूलों में छुट्टी के आदेश के बाद अब उत्तरकाशी जिले में भी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी हो गया है।

उत्तरकाशी जिले में भी कल स्कूलों में छुट्टी घोषित
उत्तरकाशी। जनपद में गतिमान वर्षा के मध्येनजर किसी भी संभावित आपदा की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 25 अगस्त 2025 (सोमवार वार) को अवकाश रहेगा ।
यह निर्णय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुएएहतियातन लिया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपरोक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करायेगें।