Sunday, December 28, 2025

इस जिले में सभी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित, आदेश जारी

Share

भोंपूराम खबरी,ऊधमसिंह नगर। शीतलहर और घने कोहरे की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया ने 29 दिसंबर 2025 (सोमवार) को जिले के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। यह आदेश भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून (IMD) द्वारा 28 दिसंबर 2025 को अपराह्न 1:30 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के आधार पर जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर को जनपद ऊधम सिंह नगर में प्रातःकाल से मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। शीतलहर के प्रभाव से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को संभावित खतरे को देखते हुए जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि सभी तहसीलें एवं संबंधित विभाग इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्हें अनावश्यक रूप से भेजें ।

 

Read more

Local News

Translate »