Sunday, August 24, 2025

प्रेस भवन खुलवाओ संघर्ष समिति का गठन,वर्षों से लटके ताले खुलवाने को शीघ्र जिलाधिकारी से करेंगे मुलाकात

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। जिला मुख्यालय पर विगत कई वर्षों से वीरान पड़े प्रेस भवन को खुलवाने के लिये रविवार को संयुक्त रुप से पत्रकारों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से प्रेस भवन खुलवाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया।

आपको बता दें कि रुद्रपुर नगर निगम सभागार में वरिष्ठ पत्रकार मुकेश गुप्ता की पहल पर पत्रकारों की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें प्रेस भवन खुलवाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान प्रेस भवन खुलवाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया और उसका अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार ललित शर्मा को बनाया गया।वहीं बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही प्रेस भवन खुलवाओ संघर्ष समिति के बैनर तले रुद्रपुर के सभी पत्रकारो का एक शिष्टमण्डल जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर से मुलाकात करेगा जोकि कई दशकों से बंद पड़े प्रेस भवन को खुलवाने की मांग करेगा।

इस दौरान बैठक में ललित शर्मा,मुकेश गुप्ता,नरेंद्र राठौर,अमन सिंह,विकास कुमार,राजकुमार शर्मा,अर्जुन कुमार समेत अनेकों पत्रकार उपस्थित रहे।

Read more

Local News

Translate »