
भोंपूराम खबरी। पंतनगर में ऑनलाइन क्रिप्टो और होटल रिव्यू टास्क के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठगों ने पीड़ित से 10-50 लाख से अधिक की ठगी कर ली। पंतनगर निवासी दयाशंकर शर्मा ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को दी तहरीर में बताया कि 23 अक्टूबर 2025 को उन्हें एक टेलीग्राम आईडी द्वारा गूगल रेस्टोरेंट रिव्यू देने का काम करने के लिए कहा गया।

इसके बाद उन्हें रजिस्ट्रेशन आईडी दी गई और टेलीग्राम पर रिसेप्शनिस्ट अर्चना सिन्हा से संपर्क करने को कहा गया। शुरू में उन्हें छोटे बोनस के रूप में पैसे ट्रांसफर किए गए, लेकिन आगे चलकर उन्हें कॉइन बीएक्स नामक प्लेटफॉर्म में निवेश और ट्रेडिंग के लिए निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि ट्रेडिंग के दौरान गलती के बहाने उनके खाते को फ्ीज कर दिया गया और खाते को अनफ्ीज करने के नाम पर उन्हें लगातार विभिन्न यूपीआई और बैंक खातों में पैसे स्थानांतरित करने के लिए कहा गया। कुल 10 दिन की प्रक्रिया में उन्होंने विभिन्न खातों और यूपीआई आईडी में लाखों रुपये भेजे, लेकिन अंततः पैसा निकालने में असफल रहे। दयाशंकर शर्मा ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में उन्हें वीआईपी टास्क ग्रुप और मेंटर आशुतोष कुमार के माध्यम से क्रिप्टो ट्रेडिंग कराई गई और अन्य यूजर्स भी शामिल थे। उन्होंने आरोप लगाया कि धोखाधड़ी करने वालों ने खुद को कॉइन बीएक्स का प्रतिनिधि बताया और फर्जी वेबसाइट और टेलीग्राम लिंक प्रदान किए। पीड़ित ने साइबर पुलिस से अनुरोध किया है कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उनसे धोखाधड़ीपूर्वक लिया गया धन वापस दिलाया जाए। साइबर क्राइम पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


