Sunday, June 15, 2025

सड़क दुर्घटनाओं मैं हुई 2 मौतों से एकबार फिर गम की लहर* *युवाओं की मेहनत से वाहन की हुई शिनाख्त, समाजसेवी सुशील गाबा ने जताया शोक

Share

भोंपूराम खबरी। रमपुरा निवासी टुकटुक चालक कोमिल कोली विगत दिवस कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी आज निजी अस्पताल इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं।

इधर दूसरी घटना में ग्राम शिमला के समीप रहने वाले हाइड्रा चालक भरत लाल पुत्र भजन लाल उम्र 28 वर्ष किसी काम से पनचक्की के समीप गए थे, तभी कैंटर से कुचलकर बुरी तरह से घायल हो गए। Nhai की एम्बुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।

इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रुद्रपुर के समाजसेवी सुशील गाबा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने पहले बर्फ आदि की व्यवस्था की और उसके बाद घटना की जानकारी एम्बुलेंस चालक एवं पुलिस कर्मियों से प्राप्त की। पता चला कि तब तक दुर्घटना वाले वाहन एवं चालक का पता नहीं लग पाया था। उन्होंने हाइड्रा चालक के फर्म स्वामी शेर सिंह से घटनास्थल पर पहुंचने का अनुरोध किया। देर रात को शेर सिंह एवं उनकी टीम ने सीसीटीवी कैमरों की सहायता से कैंटर के रजिस्ट्रेशन नंबर संख्या यू पी ,,14 सीटी 6929 का प्रा लगा लिया। यह कैंटर गाजियाबाद की ट्रांसपोर्ट फर्म नवीन गोल्डन का है।

दोनों ही मामलों में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद पार्थिव शरीरों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Read more

Local News

Translate »