Thursday, April 24, 2025

इस दिन सार्वजनिक अवकाश, तीन दिन की छुट्टी से सैलानी पहाड़ों का कर सकते हैं रुख

Share

भोंपूराम खबरी। अप्रैल के महीने में लगातार छुट्टियां के बाद एक बार फिर बच्चों के लिए स्कूलों में छुट्टी 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के रूप में सार्वजनिक अवकाश के रूप में मिलेगी , जब पूरे देश के साथ-साथ पंजाब में भी गुड फ्राइडे का सार्वजनिक अवकाश रहेगा. यह ईसाई धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसे यीशु मसीह के बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है. इस दिन भी सभी शैक्षणिक संस्थान, बैंक, सरकारी दफ्तर और कई निजी कार्यालय बंद रहेंगे.

वैसे अप्रैल महीना छुट्टियों से भरा रहा रामनवमी और अंबेडकर जयंती के बाद गुड फ्राइडे की छुट्टी शुक्रवार को पड़ रही है लोगों को तीन दिन का लंबा वीकेंड मिल रहा है. 18 अप्रैल को शुक्रवार का अवकाश है, उसके बाद 19 अप्रैल को शनिवार और 20 अप्रैल को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी है. इस तरह लोगों को 18 से 20 अप्रैल तक तीन दिनों की छुट्टियों का फायदा मिलने जा रहा है. ऐसे में लोग पढ़ रही गर्मी का आनंद उठाने के लिए पहाड़ों पर सैर सपाटा भी कर सकते हैं ।

Read more

Local News

Translate »