

भोंपूराम खबरी। दिल्ली में दिए गए अपने बयान को लेकर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत विवादों में घिर गए हैं। अवैध खनन के सवाल पर उन्होंने कहा, “शेर कुत्तों का शिकार नहीं करते,” जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस बयान पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस बयान को “प्रेमचंद पार्ट 2” करार देते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत का घमंड झलक रहा है। उन्होंने स्वीकार किया कि खनन एक गंभीर मुद्दा है, लेकिन अधिकारियों के लिए इस तरह के अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करना अनुचित है।

हरीश रावत ने सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब प्रशासन कमजोर राजा के शासन में काम करता है, तो अधिकारियों को ऐसी टिप्पणियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने इसे सरकार की विफलता बताते हुए कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों पर संवेदनशीलता दिखाने की जरूरत है, न कि घमंड भरे बयानों की। इस विवाद के चलते सियासी हलकों में हलचल मची हुई है, और विरोध तेज होने की संभावना जताई जा रही है।