Thursday, March 20, 2025

14 फरवरी को नैनीताल जाने वाले यात्री देख ले रूट डायवर्जन का प्लान

Share

भोंपूराम खबरी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 फरवरी को शहर में रहेंगे और नेशनल गेम्स के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान शहर में यातायात को सुचारू रखने के लिए डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है, जो दोपहर 12:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

यातायात डायवर्जन प्लान

बरेली रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन

 

→ मोतीनगर तिराहा, डिबेर कट तिराहा से गन्ना सेंटर होते हुए जाएंगे।

 

 

→ पंचायतघर तिराहा से आरटीओ रोड, हनुमान मंदिर, कालाढूंगी होकर निकलेंगे।

 

रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन

 

 

→ पंचायतघर तिराहा, देवलचौड़ तिराहा, आरटीओ रोड, हनुमान मंदिर, कालाढूंगी होकर जाएंगे।

 

चोरगलिया रोड से हल्द्वानी आने वाले वाहन

 

 

→ कुंवरपुर तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापुल से पहले गौला नदी कच्चे रास्ते से आरटीओ फिटनेस सेंटर होते हुए तीनपानी फ्लाईओवर से जाएंगे।

 

 

कालाढूंगी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन

 

→ नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से डायवर्ट होकर वाया मंगोली होते हुए जाएंगे।

 

 

अल्मोड़ा व भवाली रोड से मैदानी क्षेत्र को जाने वाले वाहन

 

→ भवाली चौराहा, मस्जिद तिराहा, नंबर एक बैंड, रूसी बाईपास द्वितीय, रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी से जाएंगे।

 

 

मुक्तेश्वर, भीमताल से मैदानी क्षेत्र को जाने वाले वाहन

 

→ भीमताल खुटानी बैड, भवाली चौराहा, मस्जिद तिराहा, नंबर एक बैंड, रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी से जाएंगे।

 

 

विशेष व्यवस्था और प्रतिबंध

 

✅ रेलवे फाटक बंद

 

बनभूलपुरा गौलापुल फाटक, इन्द्रानगर फाटक, आंवला गेट रेलवे फाटक से गौलापार की ओर आवागमन बंद रहेगा।

✅ गौलापार स्टेडियम में प्रवेश नियम

 

समापन स्थल पर सिर्फ पास धारकों को प्रवेश मिलेगा।

पास धारकों को दोपहर 12:00 बजे तक पहुंचना अनिवार्य।

वे नरीमन चौराहा होते हुए स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।

कालाढूंगी रोड, बरेली रोड, रामपुर रोड से आने वाले पास धारक तीनपानी होकर आएंगे।

यह डायवर्जन प्लान यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने के लिए लागू किया गया है। लोगों से अनुरोध है कि वे निर्धारित रूट का पालन करें और असुविधा से बचें।

Read more

Local News

Translate »