Monday, March 17, 2025

अब सूर्य की रोशनी से जगमाएंगे उद्योग, सोलर प्लांट लगेंगे

Share

भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर सौर ऊर्जा की तरफ लोगों का रझान बढ़ने लगा है। जिले में करीब 33 उद्यमियों ने अपने उद्योगों में सोलर प्लांट लगाने के लिए एमएसवाइ योजना में दिलचस्पी दिखाई है। सरकार इन उद्यमियों के आवेदनों को स्वीकृति मिलती है तो उद्योग भी अब सोलर प्लांट से उत्पादित बिजली से जगमगाएंगे। इसके घरेलू उपयोग के लिए भी लगभग 3800 उपभोक्ताओं ने आवेदन किया है।

ऊर्जा प्रदेश में बढ़ते औद्योगिक घरानों की वजह से बिजली का संकट पैदा होने लगा है। गर्मियों में बिजली की खपत बढ़ने से बिजली का संकट गहराने लगता है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार की तरफ से प्रदेश उद्योगों के लिए सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन की योजना चलाई गई है। प्रदेश में मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना और पीएम सूर्यघर बिजली योजना के तहत भारी सब्सिडी पर सोलर प्लांट लगवाए जा रहे हैं।

उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अनुसार ऊधम सिंह नगर जिले में अभी तक एमएसवाई योजना में 33 उद्यमियों ने अपने उद्योगों में सोलर प्लांट लगाने के लिए 20 किलोवाट से 200 किलोवाट तक सोलर पैनल लेने को पंजीकरण कराया है। जिन्हें शासन से स्वीकृति मिलने के बाद उरेडा की तरफ से सब्सिडी पर सोलर प्लांटों के पैनल दिए जाएंगे। इसके अलावा पीएम सौर ऊर्जा मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार के पोर्टल पर लगभग 3800 लोगों ने 70 प्रतिशत की सब्सिडी पर घरेलू उपयोग के लिए एक से तीन किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाने को आवेदन किया है। इनमें लगभग 1100 आवेदन को मुख्यालय भेजा गया। मुख्यालय से 267 आवेदकों के लिए सब्सिडी स्वीकृत हो गई है। जिले में सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलने से उद्योगों को ऊर्जा उपलब्ध हो सकेगी।

सूर्य की रोशनी से रोशन हुई सड़कें

सूर्य की रोशनी से सड़कें भी रोशन होने लगी हैं। जिले में सौर ऊर्जा से संचालित करीब 927 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है। उरेडा विभाग के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष में जिला योजना से जनपद में करीब 927 स्ट्रीट लाइटें लगाई। लगभग 95 लाख की लागत से ये लाइटें लगी हैं। इससे अब गांवों में रात को अंधेरे में डूबी सड़कें भी दिन के उजाले की तरह चमकने लगी हैं। सारा दिन ये लाइटें सूर्य की रोशनी से चार्ज होती है और सायं से भोर तक उजाला करती है।

सौर ऊर्जा से को बढ़ावा दिया जा रहा है। भारत सरकार

की ओर से पीएम सौर ऊर्जा मुफ्त बिजली योजना एवं राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना चलाई है। इन योजनाओं के तहत उद्यमियों को उद्योग चलाने के लिए 20 से 200 किलोवाट तक के सोलर प्लांट और आमजन को एक से तीन किलोवाट तक सोलर पैनल सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं। अभी तक 33 उद्यमी और 3800 घरेलू उपभोक्ता सोलर प्लांट व पैनल के लिए आवेदन कर चुके हैं।

-संदीप कुमार, परियोजना अधिकारी (उरेडा)

Read more

Local News

Translate »