Thursday, August 14, 2025

अगले 24 घंटे ऑरेंज अलर्ट, इन 7 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में अगले 24 घंटे मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 14 अगस्त 2025 दोपहर 2:39 बजे से 15 अगस्त 2025 दोपहर 2:00 बजे तक बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक डोईवाला, मसूरी, कोटद्वार, लक्सर, श्रीनगर, रामनगर, कपकोट, मुक्तेश्वर, लोहाघाट, रुद्रपुर और इनके आसपास के क्षेत्रों में बिजली के साथ तूफान और तीव्र से बहुत तीव्र बारिश हो सकती है।

प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने, नदियों-नालों के किनारे न जाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। वहीं, यात्रा करने वालों को मौसम की ताजा अपडेट लेते रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की गई है।

Read more

Local News

Translate »