Friday, June 20, 2025

एलायंस सिटी वन रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के चुनाव सम्पन्न, नई कार्यकारिणी गठित

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। एलायंस सिटी वन रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए। सोसाइटी निवासियों ने पूरे उत्साह से भाग लेते हुए अपने प्रतिनिधियों का चयन किया। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराया गया, जिसमें भारी संख्या में सोसाइटी के सदस्यों ने भागीदारी की।

नवनिर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं अध्यक्ष श्री कपिल दत्ता, उपाध्यक्ष श्री कमल तोमर, सचिव श्री सुखदर्शन सिंह, कोषाध्यक्ष श्री विनीत सिंघल । वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्री संजीव मिश्रा, श्री चंदन सिंह बिष्ट, श्री सनी गांधी एवं श्री अंकित पांवर चुने गए।

चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री कपिल दत्ता ने कहा कि यह पद मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी भी है। हमारी पूरी टीम का उद्देश्य सोसाइटी में समरसता, स्वच्छता, सुरक्षा और विकास को प्राथमिकता देना है। हम हर निवासी को साथ लेकर पारदर्शी और जवाबदेह कार्यप्रणाली अपनाएंगे तथा सोसाइटी को एक आदर्श आवासीय मॉडल के रूप में विकसित करेंगे।

सचिव श्री सुखदर्शन सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि वह इस दायित्व को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उनकी प्राथमिकता रहेगी कि प्रशासन और निवासियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो तथा सभी समस्याओं का समयबद्ध समाधान हो । उन्होंने संवाद और भागीदारी बढ़ाने के लिए डिजिटल सूचना तंत्र तथा नियमित सामूहिक बैठकों की भी घोषणा की।

इस पूरे चुनाव को गरिमामयी रूप से सम्पन्न कराने में चुनाव समिति की अहम भूमिका रही, जिसमें श्री जे एस चौधरी (चुनाव अधिकारी), श्री शमशेर सिंह, श्री सुरजीत सिंह, श्री भटनागर जी, श्री राकेश मौर्य, श्री अमित अग्रवाल और श्री पुरुषोत्तम अरोड़ा शामिल रहे। मंच का संचालन श्री अरुण कुमार चुग ने प्रभावशाली ढंग से किया।

सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को सोसाइटी के लोगों द्वारा बधाइयाँ दी गईं और आशा जताई गई कि नई कार्यकारिणी मिल-जुलकर सोसाइटी की तरक्की और हित में सकारात्मक कार्य करेगी।

Read more

Local News

Translate »