
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। द्रोण कॉलेज ऑफ नर्सिंग, रुद्रपुर के सभागार में स्वस्थ्य से जुडे संक्रमण और उसका नियंत्रण विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस सम्मेलन में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की श्रीमती श्री सुमति, श्रीमती मुथुसेल्वी एंव श्री वेनसिंह राजकुमार एंव केशलता कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बरेली की श्री प्रतिभा मनोहरम, द्रोण कॉलेज ऑफ नर्सिंग कि प्राचार्या श्रीमती जूलियाना शान्ति रोजी एंव विषय विशेषज्ञो एंव उत्तराखंड के कॉलेज जैसे यूनिटी लॉ कॉलेज रुद्रपुर, सिक्स सिग्मा कॉलेज रुद्रपुर, सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज काशीपुर, देवस्थली विद्यापीठ रुद्रपुर, वी3 कॉलेज रुद्रपुर, केशलता कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बरेली के प्रध्यपकगण एंव विद्यार्थियो ने भाग लिया। विशेषज्ञो ने संक्रमण रोकथाम के विभिन्न उपायो पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। विशेषज्ञ द्वारा कहा गया कि आधुनिक समय में स्वास्थ देखभाल एक मौलिक एंव प्राथमिक आवश्यकता है।
जो इस बात पर जोर देती है कि वर्तमान समय में स्वास्थ देखभाल में संस्थानों और चिकित्सालय में चिकित्सकों की प्राथमिक जिम्मेदारी मरीजों की भलाई उपचार, सांत्वना देने की प्रार्थमिकता होनी चाहिये जो मरीजों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और रिकवरी को सुनिश्चित करता है। साथ ही स्वास्थ्य देखभाल करना अंतिम उद्देश्य उपचार करना है। यह कभी नहीं होना चाहिए कि चिकित्सक अपने सिद्धांत से हटे और किसी प्रकार का नुकसान करे जो विश्वास को संजोता है कि समाज के स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में उच्चतम स्थान बनाए रखना तथा चिकित्सा के नैतिक मानको को सुनिश्चित करना जिससे मरीजों की देखभाल और उपचार मिल सके क्योकि वे अपनी भलाई और सुरक्षा के हकदार है । अन्त में द्रोण कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्या के द्वारा अपने व्याख्यान में कहा गया कि हॉस्पिटल में यूज़ होने वाले उपकरण से किस प्रकार संक्रमण फैलता है एंव इनकी रोकथाम किस प्रकार से की जा सके के वारे में बताय, अन्त में प्राचार्या महोदया द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन में आये प्रमुख वक्ताओ, अन्य महाविद्यालय से आये शिक्षकगण एंव विद्यार्थियो का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया ।
वक्ताओ ने संक्रमण में जागरूकता सही आधुनिक उपचार पद्धतियो पर प्रकाश डाला मुख्य वक्ता ने अन्त में कहा कि स्वस्थाय सेवाओ से जुडे संक्रमण एक गम्भीर समस्या है जिसका प्रभाव केवल मरीजो नही वल्कि स्वस्थ्य व्यक्तियो पर भी पडता है इसे रोकथाम हेतु सतर्कता, सही पद्धतियों का पालन एंव अस्पताल मे जुड़े Protocall अपनाना आवश्यक है।
इस सम्मेलन के सदस्यो ने न केवल अस्वस्थ छात्रों का ज्ञानवर्धक जानकरी नही वल्कि उन्होने संक्रमण नियंत्रण मे अपने अपने उत्तरदायित्व को समझा ।
इस अवसर पर संस्थान के श्री सुरेन्द्र सिंह ग्रोवर, श्री विजय भूषण गर्ग, श्री किशोर कुमार शर्मा, श्री देव शर्मा, श्री पुलकित गर्ग, श्री अभिषेक पौल, द्रोण कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टैक्नोलॉजी, रुद्रपुर की प्राचार्या डॉक्टर गुरमीत कौर एवं प्रबन्धन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर शमशेर सिंह एवं द्रोण कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सभी शैक्षिणक गैर शैक्षिणक कर्मचारी उपस्थित रहे।