
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। नगर निगम रुद्रपुर के मेयर विकास शर्मा को नए BNS (Bharatiya Nyaya Sanhita) पशु क्रूरता कानून के बारे में जागरूक किया गया। हमने उन्हें पशु अधिकारों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रावधानों की जानकारी दी और पशु क्रूरता संबंधी कानूनों की एक पुस्तक भी सौंपी।

Fight4Voiceless की ओर से हमारा निरंतर प्रयास है कि प्रशासनिक अधिकारियों और आम जनता को पशु क्रूरता कानूनों की सही जानकारी मिले, जिससे निर्दोष जीवों के प्रति संवेदनशीलता बढ़े और उनका संरक्षण सुनिश्चित हो।
हम आशा करते हैं कि यह जागरूकता अभियान पशु कल्याण के लिए सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेगा।
🐶🐱🐦 पशु प्रेम को बढ़ावा दें, क्रूरता को रोकें!
#Fight4Voiceless #AnimalRights #BNS2023 #Rudrapur #StopAnimalCruelty #AwarenessForAnimals