Monday, July 14, 2025

MP के युवाओं के लिए 1 सिंतबर से अग्निवीरों की भर्ती रैली

Share

भोंपूराम खबरी। मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए अच्छी खबर है, इंडियन आर्मी की अग्निपथ योजना के तहत प्रदेश में अग्निवीर भर्ती के लिए आवदेन की प्रक्रिया शुरु होने जा रही है. राजधानी भोपाल समेत ग्वालियर, जबलपुर, और महू में अग्निवारों की भर्ती रैली 1 सितंबर 2022 से शुरु होगी. अग्नीवीरों को रैली में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। महू में 1 से 10 सितंबर तक होने वाली रैली भर्ती में शामिल होने वाले जिलों में इंदौर, देवास, मंदसौर, धार, अलीराजपुर, उज्जैन, रतलाम, बड़वानी, बुरहानपुर, झाबुआ, नीमच, खरगौन, खंडवा, शाजापुर, अगर मालवा शामिल हैं।

जबलपुर में 15 से 25 सितंबर तक भर्ती रैली में शामिल होने वाले जिलों में- रीवा, सतना, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, नरसिंहपुर, कटनी, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, सीधी, उमरिया, सिंगरौली, पन्ना और दमोह के युवा भाग ले सकेंगे। महिलाओं के लिए 19 से 22 अक्टूबर तक भर्ती रैली में एमपी के संबंधित जोन के सभी जिले शामिल हैं ।ग्वालियर में 7 से 16 अक्टूबर तक भर्ती रैली में शामिल होने वाले जिले- ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, गुना, टीकमगढ़, छतरपुर, श्योपुर, अशोकनगर शामिल है।

भोपाल में 26 से 6 नवंबर तक भर्ती रैली में शामिल होने वाले जिले- भोपाल, सीहोर, रायसेन, छिंदवाड़ा, बेतूल, हौशंगाबाद, विदिशा, राजगढ़, हारदा, सागर शामिल है। ज्वॉइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर भी भर्ती डिटेल देख सकते है. वेबसाइट में वर्ष 2022-2023 का जोन वाइज रैली शेड्यूल जारी की गई है, जिसके देखकर अग्निवीर बनना चाह रहे युवा अपनी प्रैक्टिस की रणनीति बना सकते हैं।

 

Read more

Local News

Translate »