Friday, January 23, 2026

ऊधम सिंह नगर में खुलेंगे आधुनिक पुस्तकालय, नीति आयोग से मंजूरी,हर ब्लॉक में बनेगा ज्ञान केंद्र, छात्रों और प्रतियोगी परीक्षार्थियों को मिलेगा बड़ा लाभ

Share

भोंपूराम खबरी। ऊधम सिंह नगर जिले को शिक्षा हब बनाने में मुख्य विकास अधिकारी जुट गए हैं। इसके लिए जिले में शिक्षा और बौद्धिक विकास को नई दिशा देने की तैयारी शुरू कर दी है। जिले के कई क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाओं से लैस पुस्तकालय खोले जाने की योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इनमें एक करोड़ 15 लाख रूपये से सात पुतकालय भी खुलेंगे।इसके लिए नीति आयोग से बजट स्वीकृत हो गया है।इन पुस्तकालयों के खुलने से विद्यार्थियों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं, शोधार्थियों और आम पाठकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि जो छात्र आर्थिक रूप से कमजोर हैं,उन्हें पढ़ाई का बेहतर माहौल मिलेगा और विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य संवार कर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। सीडीओ की इस पहल और सकारात्मक सोच की हर तरफ सराहना की जा रही है। रीप योजना से भी जिले की छह न्याय पंचायतों के राजीव गांधी सेवा केंद्र में पुस्तकालय भी खोली जा रही है। इसमें बैठने की अच्छी फर्नीचर,कंप्यूटर, एसी की सुविधा होगी।इन पुस्तकालयों का संचालन दो सदस्यीय महिला समिति करेंगी।पुस्तकालय में बेहतर सुविधाओं के लिए मिनिमम शुल्क भी लिया जा सकता है।प्रस्तावित पुस्तकालयों में शैक्षणिक पुस्तकें, प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ा अध्ययन सामग्री, समाचार पत्र, पत्रिकाएं और डिजिटल रीडिंग की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। वाई-फाई और शांत अध्ययन कक्ष की भी व्यवस्था की जाएगी।शिक्षा जगत से जुड़े लोगों का मानना है कि पुस्तकालयों की यह पहल जिले में पढ़ने की संस्कृति को मजबूत करेगी और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों के बीच शैक्षणिक अंतर को कम करने में सहायक होगी। खासकर उन छात्रों को लाभ मिलेगा, जो महंगे कोचिंग संस्थानों तक नहीं पहुंच पाते।

ऊधम सिंह नगर में पुस्तकालयों का खुलना ज्ञान, जागरूकता और उज्ज्वल भविष्य की ओर एक मजबूत कदम माना जा रहा है। सीडीओ दिवेश शाशनी ने बताया कि नीति आयोग से 20 जनवरी को सात पुस्तकालय के लिए एक करोड़ 15 लाख रूपये स्वीकृत हुए हैं।हर ब्लॉक में पुस्तकालय की सुविधा होगी।इसके अलावा रीप योजना से भी जिले में छह पुस्तकालय बनाई जा रही है।इससे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ विषय संबधित तैयारी करने में सुविधा होगी।

Read more

Local News

Translate »