Thursday, March 20, 2025

विधायक शिव ने नगर निगम बोर्ड बैठक में जलभराव की समस्या के समाधान हेतु ड्रेनेज़ प्लान व गाँधी पार्क के सौन्दर्यकरण का प्रस्ताव रखा

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। आज नगर निगम रुद्रपुर बोर्ड की बैठक में रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा पदेन सदस्य के रूप में शामिल हुऐ, बैठक में विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर के विकास को लेकर चर्चा कर अपने विचार रखे, विधायक शिव अरोरा ने इस दौरान बोर्ड के समक्ष दो महत्वपूर्ण प्रस्तावो को रखा जिसमे मुख्य रूप से गाँधी पार्क के सौंदर्यकरण जो काफ़ी वर्षो से सिर्फ पार्क के नाम पर वहाँ एक खाली मैदान पड़ा है जहाँ पार्क जैसा कोई वातावरण नजर नहीं आता जबकि एक पार्क में बच्चो के झूले घूमने का ट्रेक व अन्य सभी सुविधा होनी चाहिए लेकिन गाँधी पार्क में ऐसा कुछ नजर नहीं आता इसलिये वह गाँधी पार्क के सौंदर्यकरण का प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखते है जिसपर बोर्ड के अध्यक्ष महापौर विकास शर्मा व समस्त पार्षदों ने सर्व सहमति से पास कर दिया।

वही विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर की सबसे गंभीर समस्या जलभराव के विषय को बोर्ड की बैठक में रखा कि रुद्रपुर क्षेत्र उद्योगिक राजधानी के रूप में जाना जाता है, वही हमने देखा है हर साल थोड़ी सी बरसात के बाद पूरा क्षेत्र जलभराव कि चपेट में आ जाता है जिसके स्थायी समाधान कि आवश्यकता है वही विधायक शिव अरोरा ने इसकी पहल करते हुऐ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर रुद्रपुर क्षेत्र में जलभराव कि समस्या के स्थायी समाधान हेतु आग्रह किया था जिसको मुख्यमंत्री धामी ने गंभीरता से लेते हुऐ मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल करते हुऐ जलनिकासी के समाधान हेतु सर्वें प्रारम्भ करवाया था जिसका कार्य पूर्ण होने को है, रुद्रपुर क्षेत्र के भविष्य को देखते हुऐ जलभराव का स्थायी समाधान बहुत जरूरी है, वही इसके ड्रेनेज़ प्लान का कार्य चरणब्ध रूप में होना ही सम्भव है क्योकि यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है इसके पहले चरण में सर्वें का कार्य पूर्ण होने को है ऐसे में इसके बजट हेतु रुद्रपुर महापौर विकास शर्मा व आपका विधायक शिव अरोरा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बजट लाने हेतु प्रयास करेंगे। वही बोर्ड ड्रेनेज़ के प्रस्ताव को बोर्ड के सदस्यों ने सर्वसहमति से पास किया। इन दोनों महत्वपूर्ण प्रस्ताव को नगर निगम बोर्ड पास करने हेतु विधायक शिव अरोरा ने महापौर विकास शर्मा व पार्षदों को शुभकामनायें दी।

Read more

Local News

Translate »