
भोंपूराम खबरी,गदरपुर। यहां पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान विजय हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशी को उठाने के मामले में रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा और गदरपुर विधायक अरविंद पांडे के समर्थक आमने सामने हो गए स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी काफी देर तक चल हाई वोल्टेज ड्रामा बरसात पड़ने पर शांत हुआ। मतगणना के दौरान मतगणना स्थल के बाहर उस समय खलबली मच गई जब मतगणना स्थल नवीन अनाज मंडी के बाहर क्षेत्र पंचायत सदस्य के जीते हुए प्रत्याशी को उठाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर पर एक व्यक्ति द्वारा किसी बात को लेकर हमला कर दिया गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता भी आपसी तकरार के पश्चात मारपीट पर उतारू हो गये।

मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा के रूद्रपुर विधायक शिव अरोरा व गदरपुर के अरविन्द पाण्डे भी वहां पर आ गये। दोनों में तीखी नोंकझोंक होने पर पुलिस अधिकारी सक्रिय हो गये और उनके निर्देश पर पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को भगाने के लिए उन पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी। बताया जाता है है कि इसमें प्रीत ग्रोवर आदि को चोटें आ गईं। मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा के रूद्रपुर विधायक शिव अरोरा व गदरपुर के अरविन्द पाण्डे भी वहां पर आ गये। जहां एक ओर विधायक शिव अरोरा का आरोप है कि हमलावर एक आपराधिक किस्म का भूमाफिया व्यक्ति है जिस पर कई आपराधिक मुकदमें चल रहे हैं। उनका कहना था कि पुलिस एवं मीडिया की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ता प्रीत ग्रोवर से अभद्रता कर उन पर हमला किया गया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के ही विधायक अरविंद पाण्डे का कहना था कि कोई मारपीट नहीं हुई है। सभी भाजपा के ही कार्यकर्ता हैं। आपस में बैठ कर मामला सुलझा लिया जायेगा। साहब सिंह निवासी श्रीरामपुर ने बताया कि उनके साथी गगनदीप के साथ धक्का मुक्की की गई है। पुलिस भी उन लोगों को परेशान कर रही है । पुलिस अधिकारी विधायक शिव अरोरा और उनके समर्थकों के साथ ही विधायक अरविन्द पाण्डे व उनके कार्यकर्ताओं को समझाने में लगे रहे। कार्यकर्ता जब आपस में उलझने लगे तो थानाध्यक्ष राजेश पाण्डे की अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने लाठियां भांजकर नियमों का हवाला देते हुए उन्हें मतगणास्थल से काफी दूर तक धकेल दिया। यह मामला राजनैतिक गलियारे में सुर्खियां बना हुआ है। क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए हल्का बल प्रयोग किया है। प्रभारी निरीक्षक जसवीर चौहान, निरीक्षक राजेश पांडे सहित उनकी टीम ने ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करना और भीड़ को पीछे हटने का कार्य किया । मामले में पुलिस के आलाधिकारी नजर बनाये हुए हैं। सम्भवत मतगणना समाप्त होने के बाद उनके द्वारा मामले में कार्रवाई की जायेगी।