Sunday, July 20, 2025

यहां बाइकों की भिड़ंत में अधेड़ की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।  तेज गति से आ रही दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दूसरी बाइक सवार युवकों को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक ग्राम आदलपुर बहेड़ी जिला बरेली निवासी 50 वर्षीय चंद्रपाल पुत्र रामभरोसे रुद्रपुर की सिडकुल की किसी कंपनी में काम करता था। आज प्रातः वह अपनी बाइक संख्या यूके 06 बी 4124 पर सवार होकर ड्यूटी पर आ रहा था कि तभी किच्छा रोड स्थित तुलसी द्वार के समीप बाइक संख्या यूपी 25 पीजे 095 4 से उसकी भिड़ंत हो गई। जिसमें चंद्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी। पुलिस ने दूसरी बाइक पर सवार युवकों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ जारी है।

 

 

Read more

Local News

Translate »