

भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर की ओमैक्स और मेट्रोपोलिस आवासीय कॉलोनियों के निवासियों ने वार्ड नंबर 40 में प्रस्तावित शराब की दुकान के विरोध में जिलाधिकारी नितिन भदौरिया को ज्ञापन सौंपा। ओमैक्स सोसायटी के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल और मेट्रोपोलिस के अध्यक्ष देवेंद्र शाही के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि दुकान का स्थान मंदिर के पास और आवासीय कॉलोनी के 100 मीटर के दायरे में है, जो नियमानुसार प्रतिबंधित है।

जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि अगर दोनों कॉलोनियों की जनता इस दुकान के पक्ष में नहीं है, तो दुकान नहीं खोली जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में उपाध्यक्ष मनमोहन कामरा, सचिव राकेश चौहान, कोषाध्यक्ष सुनील झावर और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।
*आवासीय कॉलोनी के पास शराब की दुकान का विरोध*: ओमैक्स और मेट्रोपोलिस कॉलोनी के निवासी दुकान के विरोध में हैं क्योंकि यह उनकी सुरक्षा और शांति व्यवस्था को प्रभावित कर सकती है।
– *नियमों का उल्लंघन*: दुकान का स्थान मंदिर के पास और आवासीय कॉलोनी के 100 मीटर के दायरे में है, जो नियमानुसार प्रतिबंधित है।
– *जिलाधिकारी का आश्वासन*: जिलाधिकारी ने कहा है कि अगर दोनों कॉलोनियों की जनता इस दुकान के पक्ष में नहीं है, तो दुकान नहीं खोली जाएगी।
ओमैक्स और मेट्रोपोलिस कॉलोनी के निवासियों का यह विरोध इस क्षेत्र में शराब की दुकान के प्रभावों के प्रति उनकी चिंता को दर्शाता है। जिलाधिकारी का आश्वासन इस मामले में एक सकारात्मक कदम है ¹