Friday, May 9, 2025

हिंदू संगठन व भाजपा के सयुंक्त प्रतिनिधिमंडल एसपी क्राइम निहारिका तोमर से मुलाक़ात कर सौपा ज्ञापन

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। विगत दिनों रुद्रपुर इंद्राचौक स्थित नेशनल हाइवे चौड़ीकरण की जद मे आ रही मजार को प्रशासन द्वारा हटाया गया, जिसमे बाद से सोशल मीडिया व मीडिया प्लेटफार्म पर हिन्दू मंदिरो व देवी देवताओं के खिलाफ समुदाय विशेष के लोगो द्वारा अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने व ऐसी टिप्पणी से माहौल खराब करने, साथ ही रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा के खिलाफ अभद्रता गंदी गलिया देने व जान से करने की धमकी भरे पोस्ट करने के मामले सामने आने लगे। जिसमे आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय मे हिन्दू संगठन व भाजपा के लोगो के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी क्राइम आईपीएस निहारिका तोमर से मुलाक़ात कर ऐसे लोगो के खिलाफ कठोर कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौपा।

प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से चार बिंदु के माध्यम से अपनी बात रखी, जिसमे पहले मांग विधायक शिव अरोरा को मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा अभद्र गाली देने व जान से मारने दी गई,

मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा मजार हटने पर हिन्दू मंदिरो व देवी देवताओं के खिलाफ अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर माहौल खराब करने या भविष्य मे अप्रिय घटना घटित होने की ओर संकेत दे रही है।

जनप्रतिनिधि को धमकिया देने व देवी देवताओं पर टिप्पणी करने से हिन्दू समाज मे गहरा रोष है, प्रतिनिधिमंडल ने आशंका व्यक्त की मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग पूर्व की बातें इस बार भी रुद्रपुर में दंगा भड़काने इस प्रकार की साजिश करने का प्रयास कर सकते हैं।

प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात के दौरान मांग की विधायक शिव अरोरा को इस प्रकार से गाली गलोच व जान से मरने की धमकी के चलते कड़ी सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाये,जिससे कोई भी प्रिया घटना घटित होने से बचा जा सके।

प्रतिनिधीमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से एसपी क्राइम से अनुरोध किया की विधायक अरोरा को गाली देने,जाने से मरने की धमकी देने वालों व हिन्दू देवी देवताओं मन्दिरो के खिलाफ टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर उनके खिलाफ कठोर करने की मांग रखी।

ज्ञापन सोपने वालों मे भाजपा नेता सुरेश कोली, बिट्टू शर्मा, अमित नारंग, मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, सुनील ठुकराल, मुकेश पाल, जगदीश विश्वास, उपेंद्र चौधरी, प्रीत ग्रोवर, तरुण दत्ता, के के दास, किरन विर्क, गुन्नू चौधरी, पार्षदो मे प्रमोद शर्मा, सुनील वाल्मीकि, राजेंद्र राठौर, एमपी मौर्य, मुकेश रस्तोगी, पवन राणा, चन्द्रसेन चंदा, बंगाली सभी अध्यक्ष राजकुमार साह, हरीश भट्ट, राजीव शुक्ला, मयंक कक्कड़, विकास सागर, सुनील यादव, मनमोहन सिंह,बिट्टू चौहान, रजत खरवार, जीतेन्द्र सिंह,गिरीश पाल, रामाधारी गंगवार, कैलाश राठौर,हिन्दू रक्षा दल से अनूप दत्ता, राजा भरद्वाज, महेंद्र पाल, विक्की, चंद्रपाल, विपुल नारंग व अन्य लोग मौजूद रहे।

Read more

Local News

Translate »