
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में वार्षिक खेल उत्सव का शुभारंभ सोमवार को एमडी डॉ. के.सी. चंदौला ने विधिवत रूप से किया। डॉ. चंदौला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद टॉस उछालकर प्रथम मैच की शुरुआत कराई। इस दौरान मैदान में छात्रों का उत्साह देखने लायक था। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए एमडी डॉ. के.सी. चंदौला ने कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न हिस्सा हैं। खेल न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं बल्कि टीमवर्क, अनुशासन, नेतृत्व और धैर्य जैसी महत्वपूर्ण जीवन मूल्यों की भी सीख देते हैं।

उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य सिर्फ चिकित्सक तैयार करना नहीं, बल्कि ऐसे युवा तैयार करना है जो शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ हों। खेल प्रतियोगिताएं छात्रों में प्रतिस्पर्धा की स्वस्थ भावना और आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं। डॉ. चंदौला ने बताया कि वार्षिक खेल उत्सव का समापन समारोह 1 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर में उत्सव का माहौल रहा। छात्र-छात्राओं ने खेल विधाओं में जोश और उमंग के साथ प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कॉलेज प्रबंधन एवं शिक्षकों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि खेलों में भागीदारी स्वयं में एक उपलब्धि है। कार्यक्रम में डॉ. जाहर घोष, डॉ. के.एस. द्विवेदी, डॉ. निरंजन यादव, डॉ. आशीष पंत, डॉ. श्वेता चौधरी, डॉ. नवीन यादव, डॉ. सीमा यादव, डॉ. दुर्गेश पाल, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. नीरजा, डॉ. अल्पना चौहान, डॉ. अदिति चौहान सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


