

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। पिछले दिनों पंतनगर यूनिवर्सिटी में हास्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला था। इस मामले में विधायक किच्छा तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में परिवार के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने डीएम नितिन भदौरिया से मिले। परिजनों ने डीएम न्याय की गुहार लगाई।

डीएम ने परिजनों को मजिस्ट्रेट जांच बैठा न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। गुरुवार को दरऊ निवासी छोटे लाल ने डीएम को बताया कि उसका पुत्र नीरज पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक का छात्र था। पिछले दिनों नीरज जिस हास्टल में रहता था,उसी में नीरज संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला था। परिजनों ने यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर पर आरोप लगाया कि पुत्र को परेशान किया जाता था। विधायक किच्छा ने बताया कि बच्चा अंग्रेजी में कमजोर था तो कभी परिजनों को बुला कर काउंसलिंग नहीं कराई। विधायक ने उक्त प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाए इसकी मजिस्ट्रेट जांच होनी चाहिए। डीएम से मिलने वालों में दरऊ से छोटे लाल, चंद्रपाल,सतनाम सिंह, राकेश, मेहताब, जीवन लाल, जसपाल, दीपक, जगदीश, छत्रपाल,राम सिंह,मोनू,सोनू, आशीष,धारा सिंह आदि मौजूद रहे।