Friday, January 9, 2026

यहां टायरों के गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।  टायरों की एक फैक्ट्री और गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर दमकल की लगभग आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह आज पर काबू पाया।

लेकिन तब तक फैक्ट्री और गोदाम में रखे सैकड़ो की संख्या में छोटे और बड़े टायर जल कर राख हो गए। आग इतनी भीषण थी कि गोदाम की बिल्डिंग भी ध्वस्त हो गई तथा एक बाइक भी आग की चपेट में आ गई। इस अग्निकांड में लगभग 60 से 70 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है । इस दौरान समीप की दूसरी फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गई।

जानकारी के मुताबिक कनकपुर निवासी गुरप्रीत सिंह की बसंत विहार तीन पानी के पास भदईपुरा में गुरप्रीत इंटरप्राइजेज के नाम से टायरों की फैक्ट्री और गोदाम है ।बीती रात वह अपने घर चले गए। आज प्रातः लगभग 7:00 बजे आसपास के लोगों ने फैक्ट्री और गोदाम से धुआं निकलता हुआ देखा और इसकी सूचना उन्हें दी। जिस पर वह तत्काल मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग की टीम ने किसी तरह से गोदाम और फैक्ट्री के शटर खोले तो देखा अंदर भीषण आग लगी हुई थी। दमकल की लगभग आधा दर्जन गाड़ियों ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत की और किसी तरह से आग पर काबू पाया। तब तक वहां रखे मोटरसाइकिल, कार, ट्रक, जीप, पिकअप आदि वाहनों के सैकड़ो टायर जल कर राख हो गए। आग इतनी भीषण थी कि गोदाम की बिल्डिंग भी ध्वस्त हो गई और ऑफिस भी पूरी तरह से आग के हवाले हो गयाऔर वहां रखी एक बाइक भी पूरी तरह से जल गई। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह पूरे कुमाऊं में टायरों की सप्लाई करते थे इस अग्निकांड में 60 से 70 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो गया है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।फिलहाल अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। इस दौरान समीप की कुर्सी बनाने की दूसरी फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गई। जिसमें सार सामान मोटर, मशीनरी जल कर राख हो गई। जिसमें लगभग बीस लाख रुपए का नुकसान हो गया है।दमकल विभाग की टीम में महेश चंद्र, नवल प्रभात, प्रकाश पांडे, सुजीत काला, दीपक बिष्ट, गंगोत्री, सुरेश, सुंदर सिंह, गिरीश बिष्ट, नरेश, मदन सिंह ,गौरी मौजूद थे जिन्होंने आग पर काबू पाया।

Read more

Local News

Translate »