Sunday, August 17, 2025

नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में अराजकता पर भड़के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बोले– लोकतंत्र की हत्या, जनता की आस्था पर आघात

Share

भोंपूराम खबरी, देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने नैनीताल जिला पंचायत चुनाव के दौरान हुई घटनाओं को राज्य की राजनीति पर गहरा धब्बा करार दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुलिस की मौजूदगी में दिनदहाड़े जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण हुआ, वह प्रदेश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है।

आर्य ने कहा कि उत्तराखंड की राजनीति में ऐसी अराजकता पहले कभी देखने को नहीं मिली। “यह केवल लोकतंत्र की हत्या नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और संस्कारों पर भी अभूतपूर्व आघात है। जनता की आस्था को रौंदने का काम किया गया है,” उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा।

 

उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में जहां लोग न्याय के देवता गोल्ज्यू महाराज की शपथ लेकर न्याय की आस रखते हैं, वहीं सत्ता संरक्षण में खुलेआम लोकतंत्र का अपहरण किया गया। “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गोल्ज्यू महाराज की भूमि पर न्याय और सच्चाई को पैरों तले रौंदने का प्रयास हुआ है,” आर्य ने कहा।

 

नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाया कि जब खुलेआम पुलिस की आंखों के सामने निर्वाचित प्रतिनिधियों का अपहरण हो रहा था, तब प्रशासन और शासन क्या कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के संरक्षण में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कलंकित करने का प्रयास हुआ है।

 

आर्य ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को सदन से सड़क तक जोरदार तरीके से उठाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मामले में कठोर कदम नहीं उठाए, तो प्रदेश की जनता सड़कों पर उतरकर न्याय की पुकार लगाएगी और गोल्ज्यू महाराज के नाम पर न्याय मांगते हुए सरकार से जवाब तलब करेगी।

Read more

Local News

Translate »