
भोंपूराम खबरी। होली चाइल्ड स्कूल में स्वर्गीय करतार देवी अंतर-विद्यालयी बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में रुद्रपुर, हल्द्वानी, भीमताल, सितारगंज और आसपास के क्षेत्रों के 11 साल से कम आयु वर्ग एकल एवं युगल कुल 22 स्कूलों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता दिनाँक 04 दिसम्बर 2025 से 06 दिसम्बर 2025 तक चलेगी। इस प्रतियोगिता ने छात्रों में खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता को दर्शाया। अंडर-11 वर्ग में आयोजित इस चैंपियनशिप में 150 से अधिक प्रतिभाशाली छात्र बैडमिंटन के एकल और युगल दोनों मुकाबलों में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।


यह आयोजनएक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ, जिसमें होली चाइल्ड स्कूल के वाइस चेयरमैन श्रीमान विकास बत्रा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उद्घाटन समारोह में पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन किया गया, जो इस चैंपियनशिप के ज्ञान और खेल भावना का प्रतीक है। समारोह का एक विशेष आकर्षण विद्यालय के संरक्षक श्री योगराज बत्राजी और श्री विनय बत्रा द्वारा खेला गया उद्घाटन मैच था, जिसने पूरी चैंपियनशिप के लिए एक उत्साहपूर्ण माहौल तैयार कर दिया। विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने पूरे दिन बैडमिंटन में अपने कौशल और जुनून का प्रदर्शन किया। रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों का मन मोह लिया और खेल भावना का सच्चा सार प्रस्तुत किया।

बैडमिन्टन प्रतियोगिता के सिंगल्स में 11 वर्ष से कम आयु, बालिका वर्ग में आर्नवी तिवारी (आर॰ ए॰ एन॰ पब्लिक स्कूल, भूरारानी) ने प्रथम स्थान, ख्वाइश जुनेजा (अमेनिटी पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर) ने द्वितीय स्थान, आराध्या मिर्दिया (आर॰ए॰एन॰पब्लिक स्कूल, डिबडिबा) ने तृतीय स्थान तथा बालक वर्ग में आर॰ए॰एन॰पब्लिक स्कूल, भूरारानी के आरव चैहान ने प्रथम स्थान व हर्षित रावत ने द्वितीय स्थान तथा के॰पी॰ स्कूल ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
डबल्स में 11 वर्ष से कम आयु, बालिका वर्ग में आर्नवी तिवारी और आराध्या मिर्दिया (आर॰ ए॰ एन॰ पब्लिक स्कूल, भूरारानी) ने प्रथम स्थान, ख्वाइश जुनेजा और तराशा जुनेजा (अमेनिटी पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर) ने द्वितीय स्थान, सर्गुन बाँगा और अराध्या सक्सेना (होली चाइल्ड स्कूल, बिलासपुर) ने तृतीय स्थान तथा बालक वर्ग में वर्ग में हर्षित चैहान और आरव चैहान (आर॰ ए॰ एन॰ पब्लिक स्कूल, भूरारानी) ने प्रथम स्थान, अगमवीर और आदित्य (दिल्ली पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर) ने द्वितीय स्थान, उत्कर्ष चैहान और युवराज जायसवाल (होली चाइल्ड स्कूल, बिलासपुर) ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
संस्था के संरक्षक श्री योगराज बत्रा, चेयरमैन श्री रोहिताश बत्रा, वाइस चेयरमैन श्री विकास बत्रा, एम॰डी॰ श्रीमति पूजा बत्रा, श्री विनय बत्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिंटू दूबे, उप-प्रधानाचार्य (एडमिन) श्री प्रदीप कुमार जोशी एवं उप-प्रधानाचार्य (अकादमिक) श्रीमति मंजू अधिकारी, टूर्नामेंट के व्यवस्थापक श्री सुधाकर सिंह (एच.ओ.डी.-फिजिकल एजूकेशन) स्पोटर््स अकाॅदमी के क्षेत्रीय अधिकारी व कोच तथा सभी स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


