

भोंपूराम खबरी। रामनगर के ग्राम हिम्मतपुर में स्थित गणपति फ्लोर मिल में गेहूं के कट्टðे फ्लोर मिल गोदाम में रखने के दौरान एक बिहारी श्रमिक की गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद साथ में मौजूद अन्य श्रमिकों में हड़कंप मच गया तथा गंभीर रूप से घायल श्रमिक को उपचार के लिए रामनगर की सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। साथ में मौजूद अन्य श्रमिकों ने मिल स्वामी पर जबरन गेहूं के काटो पर तिरपाल बिझाने का आरोप लगाया है। घटना के दौरान मौजूद श्रमिक अजरुल बेठा ने बताया कि उसकी सहयोगी श्रमिक अशरफ खान जो कि बेगूसराय बिहार के रहने वाले हैं उसने बताया कि अशरफ खान अपने अन्य सहयोगी श्रमिकों के साथ उक्त राइस मिल में गेहूं के कट्टðों के चट्टðा लगाने के बाद उन पर तिरपाल बिछा रहा था कि इसी बीच अशरफ खान का पैर अचानक फिसल गया और वह नीचे गिर गया जिससे उसके सर में गंभीर चोट आ गई घटना के बाद घायल को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। श्रमिक का आरोप है कि मिल स्वामी द्वारा जबरन उनसे तिरपाल बिछवाया जा रहा था जोकि उनका काम नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि अशरफ खान से यह कार्य नहीं कराया जाता तो शायद उसकी जान बच जाती। फिलहाल श्रमिको ने इस मामले में न्याय की बहार लगाइ है वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुड़ गई है।