Tuesday, January 13, 2026

किसान आत्महत्या प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए कुमाऊँ आयुक्त नामित, आमजन से मांगे गए साक्ष्य

Share

भोंपूराम खबरी। जनपद ऊधम सिंह नगर के थाना आईटीआई क्षेत्र निवासी किसान सुखवंत सिंह द्वारा अपनी पत्नी और पुत्र के साथ जनपद नैनीताल के थाना काठगोदाम क्षेत्र में स्थित एक होटल में प्रवास के दौरान की गई आत्महत्या के गंभीर प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए उत्तराखण्ड शासन ने कुमाऊँ मंडल आयुक्त दीपक रावत को जांच अधिकारी नामित किया है। यह फैसला घटना से पूर्व सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में मृतक द्वारा कुछ व्यक्तियों और ऊधम सिंह नगर पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लगाए गए गंभीर आरोपों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

जांच अधिकारी एवं कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने इस मामले से जुड़े तथ्यों को सामने लाने के लिए आमजन से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यदि किसी भी व्यक्ति के पास इस घटना से संबंधित कोई महत्वपूर्ण तथ्य, साक्ष्य या बयान उपलब्ध है, तो वह एक सप्ताह के भीतर कार्यालय आयुक्त कुमाऊँ मंडल नैनीताल अथवा कैम्प कार्यालय खाम बंगला, हल्द्वानी में कार्यालय अवधि के दौरान पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक उपस्थित होकर साक्ष्यों सहित अपना बयान दर्ज करा सकता है।

Read more

Local News

Translate »