भोंपूराम खबरी, खटीमा।
खटीमा क्षेत्र के सुरई वन रेंज में एक नर भालू का मृत पाया गया। भालू के मृत पाये जाने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहंुची वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने भालू का परीक्षण किया। परीक्षण में भालू के सभी अंग सुरक्षित पाये गये। जिस पर वन विभाग ने राहत की सांस ली। भालू वृद्ध लगभग 15 से 17 वर्ष आयु का बताया जा रहा है। पशु चिकित्सकों ने उसका मौके पर ही पोस्टमार्टम किया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम को सुरेई वन रेंज में वन विभाग को भालू के मृत होने की सूचना मिली। जिस पर एसडीओ शिवराज चंद और रेंजर सुधीर कुमार ने मौके पर पहंुचकर शव को अपने कब्जे में लिया। वही सूचना पर पहंुचे पशु चिकित्सको की टीम ने शव का परीक्षण किया। जिसमें भालू के सभी अंग सुरक्षित पाये गये। भालू की औसतन उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है। पशु चिकित्सकों ने भालू के शव को मौके पर ही पोस्टमार्टम कर दिया।