Tuesday, March 18, 2025

हल्द्वानी में 14 फरवरी को VVIP मूवमेंट, जानें नया रूट प्लान

Share

भोंपूराम खबरी। हल्द्वानी में 14 फरवरी को आयोजित होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेल समापन समारोह एवं वीवीआइपी कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

समारोह के दौरान संपूर्ण हल्द्वानी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, जो पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों से हल्द्वानी आ रहे हैं। वहीं, मैदानी क्षेत्र से पर्वतीय क्षेत्र जाने वाले छोटे वाहन अब कालाढूंगी-मंगोली रूट से यात्रा करेंगे।

इसके अलावा, पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र को आने वाले सभी छोटे वाहन भवाली से नंबर वन बैंड, रूसी बाईपास द्वितीय और रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी रूट से अपने गंतव्य की ओर बढ़ेंगे। यह विशेष यातायात व्यवस्था समापन समारोह और वीवीआइपी कार्यक्रम को सुचारु रूप से सम्पन्न करने के लिए लागू की गई है।

 

Read more

Local News

Translate »